आज में जिनके बारे में बात करने वाला हूँ | वो सभी देशवाशियो के आखोँ के तारे हैं|
→ जैसा की हम जानते हैं | इनको को लोग मिसाइल मैन भी कहते है | ये बहुत ही बुद्धिमानी व्यक्ति थे |ये अपने काम मैं भी बहुत मगन रहते थे वे इतने मगन रहते थे की जिस दिन उनकी सगाई थी उस दिन ही वो अपनी सगाई पर ही जाना भूल गये थे |
इनके अन्दर कुछ कर दिखने का ज़ज्बा हैं | जो आज कल किसी में नही हैं |किसी ने पूछा अब्दुल कलाम कौन है| तो एक छात्र ने कहा अब्दुल कलाम एक सीधे और सरल व्यक्ति हैं जिनकी विशेषताओं को नहीं बताया जा सकताअब्दुल कलाम जी ने सफलता के 4 मंत्र बताएं |
SUCCES MANTRA
1. Great Aim
2. Acquire Knowledge
3. Hard Work
4. Perseverance
→ एक बार वह कक्षा में बैठकर अपने दोस्त से बात कर रहे थे | तभी उनके अध्यापक जी ने देखा की कलाम जी जिस बच्चे से बात कर रहे हैं | वह पंडित जी का लड़का हैं | उनको देखकर उन्होंने कलाम जी को एक जोर से थप्पड़ जड़ा और कहा कि तुम पीछे बैठो तुम निची जाति के हो तुम उनके साथ मत बैठो | तभी से उन्होंने संकल्प लिया कि मैं पीछे बैठ कर ही दुनिया को बदल लूंगा
1 comment:
Nyc
Post a Comment