अगर आप गरीब पैदा हुए हैं|
तो यह आपकी गलती नहीं है |
लेकिन आप गरीब ही मर गए |
यह आप ही की गलती है |
आज हम उनके बारे में बात करेंगे जो अपने बचपन से ही होशियार थे | जिनको बचपन से ही किताबे पड़ने का शोक था | इनकी माँ इनसे बोला करती थी की आप और बच्चो के साथ खेला करो | ये केवल पड़ा करते थे वो भी 14-16 घंटे पड़ते थे | एक बार इनकी माँ ने इनके कमरे की बिजली कट दी उन्होंने सोचा की मेरे बच्चे के कमरे की लाइट कट दूंगी तो वो सो सो जायेगा | पर जब उनकी माँ उनको देखने गई तो उन्होंने देखा की बिल गेट्स जो है वो पसीने से लतपत एक टॉर्च की मदद से किताब पड़ रहे हैं |
No comments:
Post a Comment