इनको बचपन से ही पढ़ने का शौक था उन्होंने बचपन में ही 50 किताबें पढ़ ली थी और तीन किताबें अलग पढ़ ली थी जो इनके कोर्स से बाहर थीयह बचपन से ही शांत स्वभाव के थे उन्होंने एक बंदूक को जमीन में गाड़ दिया था और जब पिताजी ने पूछा तो उन्होंने बताया कि मैं इसे बंदूक को इसलिए
गाड़ रहा हूं कि इससे बंदूकों का पेड़ लगेगा और हमें बहुत सारी बंदूकें मिलेगी जिससे अंग्रेजों को हम अपने देश से भगा देंगे
जलियांवाला बाग हत्याकांड सभी को मालूम होगा इसके बारे में जब यह हुआ था तब भगत सिंह आजाद अपनी क्लास को छोड़कर वहां पर गए थे और वहां पर उन्होंने जाकर देखा कि कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए कुएं में कूद रहे थे | जब उन्हें यह देखा तो वह वहां से 1कांच के डिब्बे में मिट्टी भर कर ले आये | और जब बहन ने पूछा यह क्या है तो उन्होंने बताया कि यह हमारे वीर शहीदों के खून से रंगी मिट्टी हैं |
No comments:
Post a Comment