Sunday, 2 October 2022

BHAGAT SINGH AZAD


आज हम जिनके बारे में बात करने वाले हैं | वह सभी के दिलों पर राज करते हैं | उनका नाम वीर भगत सिंह आजाद है कुछ इतिहासकार उन्हें आतंकवादी बताते हैं | जो बड़े अफसोस की बात है | जिन्होंने देश को आजाद कराया उनको लोग आतंकवादी मानते हैं उन्हें शहीद का दर्जा नहीं दिया गया  हैं | हम यह चाहते हैं |   जिस तरह गांधी जी को राष्ट्रपिता की उपाधि दी गई है | उस तरह इन्हें भी राष्ट्रपुत्र की उपाधि मिले |


इनको बचपन से ही पढ़ने का शौक था उन्होंने बचपन में ही 50 किताबें पढ़ ली थी और तीन किताबें अलग पढ़ ली थी जो इनके कोर्स से बाहर थीयह बचपन से ही शांत स्वभाव के थे उन्होंने एक बंदूक को जमीन में गाड़ दिया था और जब पिताजी ने पूछा तो उन्होंने बताया कि मैं इसे बंदूक को इसलिए

 गाड़ रहा हूं कि इससे बंदूकों का पेड़ लगेगा और हमें बहुत सारी बंदूकें मिलेगी जिससे अंग्रेजों को हम अपने देश से भगा देंगे


जलियांवाला बाग हत्याकांड सभी को मालूम होगा इसके बारे में जब यह हुआ था तब भगत सिंह आजाद अपनी क्लास को छोड़कर वहां पर गए थे और वहां पर उन्होंने जाकर देखा कि कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए कुएं में कूद रहे थे | जब उन्हें यह देखा तो वह वहां से 1कांच के डिब्बे में मिट्टी भर कर ले आये | और जब बहन ने पूछा  यह क्या है तो उन्होंने बताया कि यह हमारे वीर शहीदों के खून से रंगी  मिट्टी हैं |

No comments:

DR BHEEM RAO AMBEDKAR

Dr.Bhimrao Ambedkar डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी .😊 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 ईस्वी में महू  इंदौर मध्य प्रदेश में हुआ था...