Wednesday, 5 October 2022

MAICAL JORDAN

Today we are talking about a great player of basketball called Michal Jordan .

ये  मत सोचो  नहीं होगा |
 बल्कि ये सोचो कैसे होगा | 

एक दिन बचपन मै इनके पिताजी ने इनको अपने पास बुलाया |और कहा बेटा  माइकल यह  टीशर्ट कितने  की होगी पापा $1 तो तुम इसे  $20 की बेचकर आओ | उन्होंने कहा ठीक हैं पापा जी |
उनको यह टीशर्ट बेचने मैं  6 घंटे लगे | फिर उनके पिताजी ने अगले दिन उन्हें बुलाया फिर कहा कि बेटा यह टीशर्ट कितने की है उन्होंने कहा पापा $1 तो उन्होंने कहा कि अब इसे $200 की  बेचकर आओ | उन्होंने  कहा  ठीक हैं पापा जी |  उन्होंने यह टीशर्ट साफ की  और उस पर एक मिकी माउस बनाया और स्कूल के बाहर जाकर खड़े हो गए |  जहाँ छोटे बच्चे पड़ने आया करते थे | उन्होंने बोला मिकी माउस की टीशर्ट सिर्फ $200  की ले जाओ ले जाओ | यह टीशर्ट भी उन्होंने बेच दी |
 फिर से माइकल जॉर्डन के पिताजी ने उन्हें बुलाया और कहा बेटा  ये  टीशर्ट कितने की हैं उन्होंने कहा पापा $1 तो उन पिताजी  ने कहा की इसको अब  $500 में बेच कराओ उन्होंने यह नहीं कहा की युए नही होगा उन्होंने  सोचा कैसे होगा  | तभी उन्हें पता चला कि बहुत सुंदर एक्ट्रेस फराह  आई है | तो यह वहां पर गए और उनसे कहा कि मुझे प्लीज अपना ऑटोग्राफ दीजिए | और कहा की  मुझे ऑटोग्राफ चाहिए  ही चाहिए उनका मासूम चेहरा  देखकर  उन्होंने  ऑटोग्राफ दे दिया |
 उस टी-शर्ट को लेकर वह बाजार में गए | और वहीं पर एक छोटा सी जगह पर ही  खड़े होकर  बोलने लगे | की  मशहूर फराक  की सिग्नेचर हुई टीशर्ट मात्र $500 मै  ले जाओ ले जाओ |
 यह सुनते ही वहां पर लोगों की भीड़ लग गईं | किसी ने कहा मैं $500 दुँगा | किसी ने  कहा   में $1000  दूंगा और किसी ना करो मैं $2000 दूंगा मुझे यह टीशर्ट दे दो उन्होंने वह टीशर्ट उनको दे दी और 2000 डॉलर ले  आये 
जबमाइकल जॉर्टीडन टीशर्ट भेज कर कर आए तो उनके पिताजी थे  | उनसे कहा बेटा तू अभी अपनी जिंदगी में भूखा नही मरेगा नहीं मिलेगा तू अपना मुकाम हासिल  कर लेगा |
आज उसको ही बास्केटबाल का भगवान कहा जाने लगा |

1 comment:

Anonymous said...

Good

DR BHEEM RAO AMBEDKAR

Dr.Bhimrao Ambedkar डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी .😊 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 ईस्वी में महू  इंदौर मध्य प्रदेश में हुआ था...