आप मुझे नहीं जानते होगे | लेकिन आज में जिन महान पुरुष के बारे में बात कर रहा हूँ उनको आप वखुभी जानते हो |
→ उनको देश का youth icon कहते है हमारे देश में जीतने भी बड़े महान पुरुष हुए हैं उन सबको स्वामी जी से प्रेणा मिली |
इनके बचपन का नाम नरेंद था | ये बचपन से ही बहुत बुद्धिमान थे | इनके बचपन से संबंधित एक कहानी हैं | जो में आपको बताना चाहता हूँ | एक बार की बात है की ये अपने घर के पास कुछ दोस्तों के साथ एक पेड़ पर लटक कर जुल रहे थे | तो उनके पिताजी ने कहा की इस पेड़ पर एक भूत रहता है | जिस इस पर जुल रहे हो अगर एस पेड़ की डाली टूटी तो भूत आपकी सर को तोड़ेगा | डाली टूटेगी तो सर टूटेगा | ये सुनकर बच्चे वहा से चले गये अगले दिन स्वामी जी फिर से जाकर उस पेड़ की डाल पर जुलने लगे | तब उनके दोस्तों ने कहा की पेड़ पर भूत हैं |अगर डाली टूटी तो आपके सर को तोड़ देगा | अब स्वमी जी मुस्कुराये और बोले मित्रो ऐसा कुछ नहीं हैं | पिताजी हम से झूठ बोल रहे हैं | हमें डरा रहे हैं |अगर ऐसा होता तो हम कितने दिनों से एक पर जुल रहे है ऐसा कभी हुआ हैं |😊😊→ ये बचपन से ही लोगो की देखभाल करना पसंद करते थे | ये Laser Sharp focus वाले थे | इनका ध्यान बहुत केंद्रित था | इनका ध्यान इतना केंद्रित था की ये एक बार अपने कमरे में एक दिन बेहोश हालत में मेले तो लोगो ने उनको उठाया और पूछा की आप बेहोश कैसे हुए तो उन्होंने कहा की में तो पढ़ रहा था | मुझे नहीं पता की क्या हुआ | तो उन्होंने किसी से तारीख पूछी तो तब उनको पता चला की वो 3 दिन से पढ़ रहे थे | ..😮
1 comment:
Nice
Post a Comment